THE SPAN PROPERTIES (A Complete Real Estate Solutions)
 
निमत्रण पत्र

फैक्स : 011-24672716 दूरभाष :011- 24672716

केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद
एक्स. वाई. - 68, सरोजिनी नगर, नई दिल्ली - 110023
हमारा ध्येय- सरकारी काम-काज में राजभाषा हिन्दी का प्रयोग बढ़ाना।
प्रधान महामंत्री
दिनेश राय आई.ए.एस. (से.नि.) पंकज दीवान
अध्यक्ष, भण्डारण विकास और विनियामक प्राधिकरण सहायक निदेशक (रा.भा.)
4/1, सीरी इन्स्टीच्यूशनल एरिया, के.लो.नि.वि., नई दिल्ली-110001
अगस्त क्रांति मार्ग, हौज खास, चल नं.: 9891635077
नई दिल्ली-110016

क्रमांकः 4/6/2011-परिषद/सम्मेलन/ दिनांकः 27.08.2012

आदरणीय महोदय/महोदया,

सादर नमस्कार,

आपको सादर सूचित किया जाता है कि हर वर्ष की भांति केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद द्वारा इस वर्ष भी अखिल भारतीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तथा अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ के समिति कक्ष-ए, द्वितीय तल, 3, सीरी इन्स्टीच्यूशनल एरिया, अगस्त क्रांति मार्ग हौज खास, नई दिल्ली-110016 में किया जाएगा।

अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी ः 21 सितम्बर, 2012 अपराह्न 2ः30 बजे से
सायं काल 5ः00 बजे तक
अखिल भारतीय वार्षिक
पुरस्कार वितरण समारोह: 21 सितम्बर, 2012 सायं 5ः15 से 6ः30 बजे तक

 

अखिल भारतीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने हेतु श्री प्रदीप जैन ‘‘आदित्य’’ माननीय ग्रामीण राज्य मंत्री से अनुरोध किया गया है और राजभाषा संगोष्ठी में श्री निर्मल खत्री माननीय सांसद (लोक सभा) एवं उपाध्यक्ष संसदीय राजभाषा समिति को मुख्य अतिथि के रूप में पधारने का अनुरोध किया गया है तथा वरिष्ठ पत्राकार श्री राहुल देव ने राजभाषा संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। अखिल भारतीय वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता हिन्दी परिषद के माननीय राष्ट्रीय प्रधान श्री दिनेश राय, अध्यक्ष, भण्डारण विकास और विनियामक प्राधिकरण करेंगे।

प्रार्थना है कि अखिल भारतीय राजभाषा संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण समारोह में अपनी गरिमामयी उपस्थिति से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करें और समारोह को सफल बनाने में अपना योगदान देेने की कृपा करें।

सादर,

केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद की भवदीय
राष्ट्रीय कार्यसमिति के सभी सदस्य, पुरस्कृत प्रतियोगी/प्रतियोगिता आयोजक
संयोजकगण, परामर्शदातृ समिति के सदस्य,
शाखा प्रधान/शाखा मंत्री (पंकज दीवान)
आजीवन सदस्य महामंत्री

नोटः- मानवीय भूल के कारण परिषद के दिनांक 14.08.2012 समसंख्यक पत्र संख्या 148 द्वारा निम्न वर्णित राजभाषा संगोष्ठी और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के आयोजन की तिथि 12, सितम्बर, 2012 दर्शायी गयी है जिसके लिए हम क्षमा प्रार्थी है। बाहर से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए दिनांकः 20.09.2012 को दोपहरः 12ः00 बजे से दिनांक 22.09.2012 को 12ः00 बजे दोपहर तक ठहरने आदि की व्यवस्था धर्म भवन, साउथ एक्सटेंशन, भाग-1, नई दिल्ली-110049 में रहेगी।




कॉपीराइट © केन्द्रीय सचिवालय हिन्दी परिषद सभी अधिकार सुरक्षित